हॉटस्पाट को छोड़ सभी दुकानों को खोलने की मिले अनुमति


वाराणसी। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल द्वारा लॉकडाउन से उत्पन्न व्यापारियों की समस्याओं के सम्बन्ध में काशी व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों के साथ हुए वीडियो कांफ्रेंसिग में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र भेजने का निर्णय लिया गया। इसके तहत व्यापार व व्यापारियों को बचाने एवं व्यापारियों की दयनीय स्थिति का समाधान करने हेतु काशी व्यापार प्रतिनिधिमण्डल द्वारा गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ईमेल द्वारा पत्र प्रेषित किया गया। प्रेषित पत्र में कहा गया है कि उद्योग- व्यापार, किसान, मजदूर की स्थिति में सुधार के लिए वित्त मंत्रालय द्वारा जो २० लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज दिया गया है। यह अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है। इससे बाजार में पैसे की तरलता बढ़ेगी। वर्तमान लॉकडाउन से सबसे ज्यादा छोटे और मझोले व्यापारी प्रभावित हुए हैं, व्यापार बन्द होने से उनकी कमर टूट गयी है। इसलिए वे सरकार की ओर आशाभरी निगाहों से देख रहे हैं। पत्र में लॉकडाउन के समय का बैंक लोन पर ब्याज पूरी तरह समाप्त करने, कर्मचारियों को वेतन देने का निर्देश वापस लेने एवं अपंजीकृत लाइसेंसी व्यापारियों को भी आर्थिक मदद देने की मांग की गयी है। जीएसटी व टीडीएस की रिटर्न देर से जमा करने पर पेनाल्टी, ब्याज व जुर्माना माफ करने की भी गुहार लगाई गई है।