वाराणसी(काशीवार्ता)। हिमालय की गोद में विराजमान बाबा बफार्नी अमरनाथ के दर्शन के लिए यात्रा की शुरूआत हो चुकी है । धर्म की नगरी काशी से कश्मीर तक सद्भवना यात्रा के तहत आज बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए भक्तो का पहला जत्था दिलीप सिंह बंटी के नेतृत्व में रवाना हुआ। कैंट स्टेशन से दर्शनार्थियों का पहला जत्था हावड़ा अमृतसर मेल से रवाना हुआ । सैकड़ों की संख्या में भक्त इस ट्रेन से अमृतसर पहुंचेंगे फिर वहां से जम्मू होते हुए पहलगाम तक जायेंगे। इसके आगे का सफर पैदल ही तय किया जाता है । प्रति वर्ष काशी से कश्मीर में हजारो की संख्या में भक्त बाबा के दर्शन के लिए जाते है । इस वर्ष भी काशी से हजारो भक्तो के बाबा अमरनाथ बफार्नी के दर्शनों को जाने का अनुमान है । विगत 22 वर्षो से बाबा काशी विश्वनाथ सेवा समिति की ओर से लगभग तीन सौ लोगो के ठहरने व भोजन की व्यवस्था अमरनाथ यात्रा के दौरान की जाती है। आज रवाना हुए इस जत्थे में कई ऐसे लोग भी है जो अपने खर्च पर बाबा के दर्शन नहीं कर सकते।
इस संस्था ने इनको मदद कर दर्शन का सौभाग्य दिलाया है । अभी कई और जत्थे बाबा के दर्शनों को वाराणसी से रवाना होंगे । इनको दर्शनों में यह संस्था सहयोग करेगी।