बीएचयू अस्पताल में भर्ती जिस महिला की डिलिवरी के बाद जन्मी बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उसकी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। खास बात यह है कि दो दिन में ही उसकी निगेटिव रिपोर्ट आने को लेकर अब परिजन भी हैरान हैं। उधर मां की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आ चुकी है।
मूल रूप से चंदौली के सेमरा निवासी जिस महिला की 25 मई को डिलीवरी हुई तो उस समय उसकी खुद की कोरोना रिपोर्ट तो निगेटिव थी लेकिन जन्म के बाद जो बच्ची हुई उसकी 25 मई को कोरोना जांच का सैंपल लिया गया। आईएमएस बीएचयू के एमआरयू लैब से 26 मई को रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। इसके बाद से परिवार के सदस्य सहित अन्य लोग हैरान थे।
बीएचयू अस्पताल के स्त्री रोग विभाग में डिलीवरी के बाद भर्ती महिला के साथ ही उसकी संक्रमित बच्ची भी रह रही थी। महिला की दोबारा 27 मई को कोरोना जांच कराई गई तो उसकी रिपोर्ट भी 28 मई को निगेटिव आई है। उधर शुक्रवार को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद परिजनों के कहने पर नवजात बच्ची का दूसरा सैंपल भी उसी लैब में जांच के लिए भेजा गया तो वो रिपोर्ट भी उसी लैब से शुक्रवार देर रात यानी 28 मई को निगेटिव आ गई। फिलहाल मां और नवजात बच्ची दोनों बिल्कुल स्वस्थ हैं।