वाराणसी। पूरे प्रदेश में मानदेय विसंगतियों को लेकर एंबुलेंस ड्राइवर हड़ताल पर थे। इस हड़ताल से मरीज़ों को क़ाफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में प्रदेश सरकार ने सभी ज़िलों के जिलाधिकारियों से एंबुलेंस कर्मियों से चाभियां वापस लेने का आदेश दिया था। इसके बाद चाभियां वापस लेते हुए सात एंबुलेंस कर्मियों पर FIR दर्ज करवाई थी।
इसी बीच गुरुवार को ACMO, ADM City और एडीसीपी काशी ज़ोन विकास चंद्र त्रिपाठी ने रामनगर स्थित दुर्गा मंदिर पहुंचकर एंबुलेंस कर्मियों से वार्ता की। तीनों अधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स भी मौके पर पहुंची थी
दुर्गा मंदिर रामनगर के मैदान में पिछले तीन दोनों से धरनारत एंबुलेंस ड्राइवरों से वार्ता करने गुरुवार को एसीएमओ, एडीएम सिटी गुलाबचंद और एडीसीपी काशी ज़ोन विकास चंद्र त्रिपाठी ने पहुंचकर एंबुलेंस कर्मियों से वार्ता की। इस दौरान एडीएम सिटी ने एंबुलेंस कर्मियों को समझाते हुए कहा कि जनता से जुड़ी है एंबुलेंस इसे आप ऐसे नहीं रोक सकते हैं। यदि आप को दिक्कत है तो पांच लोगों का प्रतिनिधि मंडल बनाइये और जाकर मिलिए और एंबुलेंस को जाने दीजिए
इस दौरान एसीएमओ ने सख्त रवैया अपनाते हुए कहा कि जो चलाना चाहता है वो चलाये और जो नहीं चाहता है वो यहां से चले जाएं। कई घंटे चली वार्ता के बाद आला अधिकारियों के आश्वासन पर एंबुलेंस चालक पटरी पर लौट आए और धरना समाप्त हुआ