न्यूयॉर्क के मैनहटन इलाके में शुक्रवार दोपहर जारी एक प्रोटेस्ट के दौरान एक तेज रफ्तार कार भीड़ में घुस गई और प्रदर्शनकारियों को कुचल दिया. आरोपी ने BMW कार से लगभग 50 लोगों की भीड़ को कुचला जिसमें कई लोग घायल हो गए. न्यूयॉर्क सिटी पुलिस विभाग ने बताया है कि कार चालक महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है.
घटना शुक्रवार शाम 4 बजे की है जब मिडटाउन मैनहटन से सटे मरे हिल में 39th स्ट्रीट और थर्ड एवेन्यू के कॉर्नर पर प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए थे. पुलिस ने कहा कि किसी भी घायल को जान का खतरा नहीं हैं और कार चालक महिला भी घटना के बाद मौके पर ही रुकी रही. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कार से छह लोगों को सीधे टक्कर लगी, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि कितने लोगों को अस्पतालों में ले जाया गया. पुलिस और कई स्थानीय मीडिया आउटलेट्स ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन नस्लीय समूह ब्लैक लाइव्स मैटर द्वारा प्रायोजित था. घटनास्थल पर मौजूद एक रॉयटर्स फ़ोटोग्राफ़र ने कहा कि न्यूजर्सी में अमेरिकी इमीग्रेशन एंड कस्टम्स इन्फोर्समेंट एजेंसी के एक लॉकअप में भूख हड़ताल करने वाले नौ अनडॉक्यूमेंटेड प्रवासियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए प्रदर्शन किया गया