वाराणसी। कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए 72 घंटे का लाकडाउन कुछ लोगों के लिए मजाक बन कर रह गया है। मृतक परिजन समस्या में समस्या खड़ी कर रहे हैं।शहर बनारस के पिशाचमोचन में श्राद्ध कर्म के लिए लोगों का आना जारी हैं। हालांकि तीर्थ पुरोहितों द्वारा लाक डाउन का कड़ाई से अनुपालन किए जाने का नतीजा है कि दूर दराज से आने वाले लोगों को निराश लौटना पड़ रहा हैं। तीर्थ पुरोहित सौरभ दीक्षित का कहना है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यहां श्राद्ध कर्म पूरी तरह से बंद कर दिया गया है बावजूद इसके मृतक परिजन यहां श्राद्ध के लिए पहुंच रहे है। बीमारी का वहाना बना कर लोग पिशाचमोचन पहुंच श्राद्ध की जिद कर रहे है। लेकिन उन्हें बैरंग लौटा दिया जा रहा।आज गोपीगंज, जौनपुर, गोरखपुर आदि क्षेत्र से यहां लोग श्राद्ध कर्म के लिए पहुंचे थे जिन्हें समझाकर वापस भेज दिया गया।