वाराणसी (काशीवार्ता)। आल इंडिया फेडरेशन आफ टैक्स प्रैक्टिशनर्स नार्थ जोन के चेयरमैन व अधिवक्ता ओ.पी.शुक्ला व काशी की प्रथम महिला सीए जमुना शुक्ला के पुत्र अमृतेश शुक्ला ने यूपीएससी परीक्षा 2023 के परिणाम में 324वीं रैंक हासिल कर काशी का नाम रौशन किया। अमृतेश वर्तमान में कैलिफोर्निया में एआईडैश अमेरिकन स्टार्टअप कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं और उन्हें सालाना पैंतीस लाख से अधिक सेलरी मिलती है। अमृतेश दिल्ली टेक्नोलोजीकल युनिवर्सिटी (डीटीयू) से मैकेनिकल इंजीनियर हैं। इनका अपना भी स्टार्ट अप ‘मोहल्लेबाले’ के नाम से मार्केट में उपलब्ध है, ग्रीस में इंटर्नशिप के अलावा जीमैट क्वालीफाई हैं। 2015 में सनबीम वरूणा व पूर्वांचल टॉपर रहे हैं। अमृतेश की बहन शांभवी शुक्ला ईएनटी सर्जन के पद पर कार्यरत हैं।