VARANASI : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को नि:शुल्क अन्न वितरण योजना अन्नोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया।
देश के पहले मॉडल ब्लॉक सेवापुरी के ग्राम पंचायत भीषमपुर में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी की लाभार्थी बादामी देवी से पूछा कि आपके घर में कौन-कौन हैं। कमाई का साधन क्या है। घर पक्का है या कच्चा है। हर माह राशन मिल रहा है या नहीं। बच्चों को प्यार से भोजन कराती हैं कि नहीं।
बातचीत के दौरान बादामी देवी ने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए सरकार से मिल रही योजनाओं राशन कार्ड, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, बिजली, पानी, शौचालय इत्यादि मिलने के बारे में बताया। कहा कि महीने में दो बार मुफ्त 35 किलो राशन मिलता है जिससे उन्हें बड़ी राहत होती है और कोई परेशानी नहीं होती।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इतना जल्दी-जल्दी बोलती हो। इतनी योजनाओं का लाभ मिला है कि कागज में लिखना पड़ेगा। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि गैस पर खाना बनाने में तो कम वक्त लगता होगा। तो बादामी देवी ने कहा कि समय भी कम लगता है और गैस पर रोटी, चावल, दाल, सब्जी और आलू की भुजिया जल्दी-जल्दी बना लेते हैं। तब प्रधानमंत्री मुस्कुराए और पूछे कि मैं तो अक्सर काशी आता रहता हूं। इस बार आउंगा तो खाना खिलाओगी?
तब बादामी देवी ने कहा कि हां जरूर, औऱ हमेशा वोट देकर जिताएंगे भी। प्रधानमंत्री ने जीवन में आए बदलाव के बारे में पूछा तो बादामी देवी ने कि जब से आप प्रधानमंत्री बने हैं तब से बहुत सारी सुविधाएं मिल रही हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आप से बात कर अच्छा लगा। कोशिश यही है कि हर गरीब परिवार को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले।
अन्न महोत्सव का जिले में 23 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। बता दें कि प्रधानमंत्री अन्न वितरण योजना का लाभ वाराणसी जिले के 586917 राशन कार्ड धारकों को मिलेगा। प्रत्येक कोटे की दुकानों पर कम से कम 100 कार्ड धारकों को राशन देने की तैयारी है। 1432 कोटे की दुकानों पर लगभग 1.43 लाख से आधिक गरीबों को राशन मिलेगा।