मीरजापुर । “देश की आजादी में अधिवक्ता समाज का महत्वपूर्ण योगदान है। आम जनता के हक-हुकूक की लड़ाई में अधिवक्ता समाज सदैव अग्रणी भूमिका निभाता है।” अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने गुरुवार को चुनार तहसील में अधिवक्ता हाल एवं ग्रील निर्माण कार्य का लोकार्पण समारोह के दौरान यह विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का आयोजन यंग बार एसोसिएशन, चुनार की तरफ से किया गया था।
श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि देश के निर्माण में वकीलों की महत्वपूर्ण भूमिका है। राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में भी वकीलों ने अपनी अलग पहचान बनाई है। श्रीमती पटेल के द्वारा सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि योजनान्तर्गत अधिवक्ता हाल व ग्रिल निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इस अवसर पर यंग बार एसोसिएशन, चुनार के अध्यक्ष जग बहादुर सिंह, महामंत्री विनोद कुमार यादव, पूर्व महामंत्री शिवशंकर सिंह पटेल, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्रीमती रेखा पटेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मेघनाथ पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.अनिल सिंह, जिलाध्यक्ष राम लौटन बिंद, युवा मंच के जिलाध्यक्ष उदय पटेल, विधानसभा अध्यक्ष धनंजय सिंह पटेल, अनिल सिंह पगड़ी, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान, अरुणेश पटेल एवं सभी सम्मानित लोग उपस्थित थे।