एपेक्स में अस्थमा पर जागरूकता सेमिनार


वाराणसी(काशीवार्ता)। विश्व अस्थमा दिवस के अवसर पर एपेक्स हॉस्पिटल के चेस्ट और श्वांस रोग विभाग द्वारा एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह की अध्यक्षता में सांस एवं फेफड़े से जुड़ी समस्याओं को अनदेखा न करने के उद्देश्य से जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मृदुला सिंह के संचालन में जागरूकता सत्र का शुभारंभ सहायक प्रवक्ता शृद्धा राय थी अस्थमा वर्ष की थीम अस्थमा केयर फॉर आल के प्रस्तुतिकरण से किया गया। मुख्य वक्ता एपेक्स के चेस्ट एवं श्वान्स रोग विशेषज्ञ डॉ. विनोद सिंह रहे। बताया कि अस्थमा को खत्म नहीं किया जा सकता है परंतु इसका प्रबंधन कर फेफड़ों के कार्य को सामान्य रखा जा सकता है। अस्थमा की रोकथाम एवं इलाज की जानकारी देते हुए प्रत्यक्ष वर्कशॉप द्वारा इसके बचाव हेतु पुल्मोनरी फंक्शन टेस्ट की आधुनिक तकनीकों का प्रदर्शन भी किया। जीएनएम नर्सिंग छात्रों ने स्किट के माध्यम से अस्थमा के प्रति जागरूक किया। एपेक्स के चेयरमैन डॉ. एसके सिंह ने फेफड़ों को स्वस्थ्य रखने हेतु प्रतिदिन श्वान्स संबन्धित व्यायाम एवं योगा के लिए सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।