वाराणसी(काशीवार्ता)। एपेक्स सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ एसके सिंह,निदेशक डॉ स्वरूप पटेल एवं डॉ अंकिता पटेल के संरक्षण मेंहॉस्पिटल के डीएनबी रेजीडेंट्स, मेडिकल आॅफिसर्स, नर्सिंग स्टाफ, आईसीयू, सीसीयू व इमरजेंसी के स्टाफ को जीवन रक्षक कार्डियो पलमोनरी लाइफ सपोर्ट का हैंड्स आॅन प्रशिक्षण दिया गया। क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ बिक्रम गुप्ता की अध्यक्षता में आईसीआर की सर्टिफाइड फेकेल्टी प्रो यशपाल, प्रो मंजरी, सहायक प्रवक्ता रीना एवं सतीश द्वारा विभिन्न परिस्थितियों में आकस्मिक हृदयगति रुकने पर जीवन रक्षा हेतु तुरंत दी जाने वाले प्राथमिकी जैसे सीपीआर,चोकिंग प्रबंधन,अम्बू बैग और मास्क के प्रयोग हेतु सैद्धांतिक के साथ प्रैक्टिकल हैंड्स आॅन प्रशिक्षण दिया। जीवन रक्षक प्रशिक्षण का संयोजन हॉस्पिटल के एडमिनिस्ट्रेटर वैभव श्रीवास्तव एवं संचालन एनेस्थेसीयोलोजिस्ट टीम डॉ अभिषेक,डॉ उमेश,डॉ सुमित एवं क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ आशीष श्रीवास्तव द्वारा किया गया। विश्वस्तरीय स्क्रीनिंग टेस्ट के आधार पर न्यूनतम 70 प्रतिशत अंक अर्जित कर हॉस्पिटल के समस्त 75 प्रतिभागी प्रशिक्षण मे उत्तीर्ण रहे।