एपेक्स में प्लेटलेट एफेरेसिस पर सेमिनार


वाराणसी (काशीवार्ता)। एपेक्स हॉस्पिटल ने अपने प्लेटलेट एफेरेसिस यूनिट के 7वें स्थापना दिवस पर प्लेटलेट एफेरेसिस,डेंगू एवं कैंसर मरीजों में प्लेटलेट की आवश्यकता पर एक सेमीनार का आयोजन किया। एपेक्स के चेयरमैन डॉ. एसके सिंह की पेट्रनशिप में आयोजित सेमिनार में ब्लड सेंटर के हेड पैथोलोजिस्ट डॉ संदीप नौतटियाल ने एफेरेसिस प्रक्रिया उसके प्रकार एवं डोनर के चयन के बारे में जानकारी देते हुए सिंगल डोनर प्लेटलेट के फायदों से अवगत कराया। इसी क्रम में एपेक्स के क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ आशीष श्रीवास्तव ने पीपीटी के माध्यम से छात्रों को डेंगू जिसमें तेज रिकवरी हेतु सिंगल डोनर प्लेटलेट अत्यंत उपयुक्त है, की जानकारी दी। ओंकोलोजिस्ट डॉ. गौरव गोस्वामी ने कैंसर मरीजों में उपचार के दौरान होने वाली प्लेटलेट की कमी के बारे में विस्तृत जानकारी दी।