एपेक्स में रेस्क्यू कर मरीज की जान बचाई


वाराणसी(काशीवार्ता)। एपेक्स हॉस्पिटल कार्डियक क्रिटिकल केयर मे जौनपुर निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग को सीने मे ंअसहनीय दर्द की शिकायत, निचली लीड मे सायनस ट्रेकीकार्डिया वृद्धि एवं शॉक बीपी के साथ अत्यंत ही गंभीर अवस्था मे सीसीयू में भर्ती किया गया। जहां इमरजेंसी मे 24 घंटे उपलब्ध कार्डियोलोजिस्ट डॉ उत्पल कुमार एवं कार्डियक क्रिटिकल केयर टीम ने तत्काल निरीक्षण किया एवं पाया कि उनकी दाहिनी करोनरी आर्टरी 100 प्रतिशत ब्लॉक है। तत्काल मरीज के परिजनों की सहमति के उपरांत मरीज को तत्काल कैथ लैब मे स्थानांतरित कर कार्डियोलोजिस्ट डॉ उत्पल कुमार द्वारा डुयल वेसोप्रेसर सपोर्ट पर सफलता पूर्ण रेस्क्यू परक्यूटेनियस ट्रांसलुमिनल करोनरी एंजियोप्लास्टी किया गया एवं दाहिनी आर्टरी को ओपेन करते हुए मरीज को नया जीवन प्रदान किया। मरीज सीसीयू मे स्थिर अवस्था मे तेजी से स्वास्थ्य लाभ कर रहा है। एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने डॉ उत्पल कुमार सहित कार्डियक टीम सर्जन डॉ अमित श्रीवास्तव, क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ आशीप श्रीवास्तव एवं कैथलैब टीम को बधाई दी।