वाराणसी (काशीवार्ता)। फएपेक्स सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल एंड पीजीआई द्वारा संचालित एपेक्स कोलेज आॅफ नर्सिंग के बीएससी नर्सिंग के 12वें, 13वें, 14वें, जीपनएम के 13वें, 14वें 15वें और एफनएम के 8वें बैच के छात्र-छात्राओं ने पन्द्रहवां लैम्प लाइंटिंग कर अपने कार्य को पूर्ण निष्ठा एवं सेवा भाव से करने हेतु शपथ ली। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा. अनिल कुमार, अपर निदेशक केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, एपेक्स के चेयरमैन डा. एसके सिंह, वरिष्ठ सर्जन प्रो आनंद कुमार, निर्देशिका डॉ अंकिता पटेल, प्रिन्सिपल प्रो आर जोहन्सी रानी, उप प्रधानाचार्य प्रो अनीता नंदी, नर्सिंग कॉलेज, बीएचयू की प्रो. डीएलएस अग्रहरी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। नर्सिंग फेकल्टी द्वारा लाइट आॅफ कर छात्रों ने अपने कर्तव्यों के निष्ठापूर्ण निर्वहन की शपथ ग्रहण की। एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने समस्त छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उत्कृष्ट फेकेल्टी एवं सपोर्ट स्टाफ को एपेक्स फऊण्डर्स अवार्ड के अंतर्गत नकद पुरस्कार एवं गत वर्ष आयोजित खेलकूद, डिबेट, सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं एवं मेधावी छात्रों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए।