बदलते ट्रेंड के साथ हर कोई फैशन के मामले में अपडेट रहना चाहता है. हालांकि लेटेस्ट फैशन के बारे में पता करते रहना आसान काम नहीं है. यहां हम आपको ऐसे 5 फैशन इंफ्लुएंसर के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से फैशन और ग्लैमर से जुड़ी सारी जानकारियां ले सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
दीपा बुलर खोसला- दीपा बुलर खोसला फैशन की दुनिया में एक जाना-माना नाम हैं. दीपा कोंडे नास्ट ट्रैवलर इंडिया, ब्राइड्स, ट्रैवल एंड लेजर इंडिया जैसी फैशन मैगजीन के कवर पेज पर भी आ चुकी हैं. दीपा एस्टी लाउडर और मेबलिन की ब्रांड एम्बेसडर भी रह चुकी हैं.
मासूम मिनावाला- मासूम मिनावाला कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपनी पहचान बना चुकी हैं. मासूम कई बड़े ब्रांड की एम्बेसडर रह चुकी हैं. वो छोटे-छोटे फैशन वीडियो बनाकर हर बजट में अच्छे ब्रांड की जानकारी भी देती हैं.कोमल पांडेय- यूट्यूब वीडियो से अपना करियर शुरू करने वाली कोमल पांडेय आज फैशन की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं. कोमल में ऐसा टैलेंट है कि वो एक ही कपड़े को 10 अलग-अलग तरीके से पहन सकती हैं. इनका बोल्ड स्टाइल और कपड़ों को लेकर नया-नया एक्सपेरिमेंट लोगों को खूब पसंद आता है.
आशना श्रॉफ- मुंबई में रहने वाली आशना श्रॉफ फैशन और ब्यूटी इंफ्लुएंसर हैं. आशना ने अपना करियर फैशन ब्लॉग से शुरू किया था. वो फेसबुक पर अपने ई-शॉप को प्रमोट करती थीं लेकिन अब वो पूरी तरह से फैशन इंडस्ट्री से जुड़ चुकी हैं. वो लोगों को लेटेस्ट ट्रेंड के बारे में अपडेट करती रहती हैं. जूही गोदांबे- जूही गोदांबे सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट भारत गोदांबे की बेटी हैं. जूही बचपन से ही ग्लैमर की दुनिया से वाकिफ रही हैं लेकिन सोशल मीडिया पर उनका अपना अलग स्टाइल है. अगर आपको हर दिन के स्टाइल और फैशन पर कुछ टिप्स चाहिए तो आप इन्हें फॉलो कर सकते हैं.