वाराणसी: 15 टन थाई मांगुर मछली बरामद, पश्चिम बंगाल से ट्रक से ले जा रहे थे हापुड़


वाराणसी । लंका पुलिस द्वारा तीन अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 15 टन प्रतिबन्धित थाई मछली मांगुर की बीज बरामद, (कीमत लगभग 20 लाख रुपया)।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी अमित पाठक द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर विकास चंद्र त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी भेलूपुर के निर्देशन में कल देर रात प्रभारी निरीक्षक लंका महेश पाण्डेय मय हमराह पुलिस बल के साथ चेकिंग वाहन में डाफी टोल प्लाजा पर मौजूद थे, इसी दौरान वाहन संख्या HR-67-C-1007 में प्रतिबन्धित थाई मांगुर के लगभग 100 ग्राम से 150 ग्राम तक के प्रतिबन्धित मत्स्य बीज लगभग 15 टन भरकर ले जा रहे 03 अभियुक्तो रेशम सिंह, दीपपत्रों व सपन को गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद 15 टन थाई मांगुर के बीज का विनिष्टिकरण किया गया। उक्त गिरफ्तारी के संबंध में थाना लंका पुलिस द्वारा मुकदमा महामारी अधिनियम धारा-3, पर्यावरण संरक्षण अधिनियम धारा 5/8, खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम धारा 3/63 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक लंका महेश पाण्डेय,उ0नि0 जय प्रकाश सिंह व का0 अम्बुज राय थाना लंका वाराणसी।