वाराणसी में हर दिन मिलने वाले मरीजों की संख्या अब 20 से नीचे आती जा रही है। यही कारण है कि एक्टिव मरीजों की संख्या में भी तेजी से कमी आ गई है। इस समय होम आइसोलेशन और अस्पताल मिलाकर केवल 311 मरीज ही इलाज करा रहे हैं।
इधर रविवार को सुबह मिली 2858 सैंपल की रिपोर्ट में केवल चार नए मरीज मिले। कुल 82097 मरीजों में से 81022के डिस्चार्ज, 764 की मौत के बाद 311 एक्टिव मरीज हैं।