वाराणसी(काशीवार्ता)। सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस में जिला ओलम्पिक संघ के तत्वाधान में तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ वाराणसी तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार बजाज एवं महासचिव डा. अजय सिंह एवं अन्य ने किया। दिनभर चले आयोजन में वाराणसी के 125 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न वर्ग के प्रतियोगिताओं में भाग लिया। सायंकालीन आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में जिला ओलम्पिक संघ के महासचिव शम्स तबरेज खान विशेष रुप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक अनिल के. जाजोदिया, आयुष्मान बजाज, प्रधानाचार्या सुधा सिंह शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेयव गोपाल सेठ व अभिभावकउपस्थित रहे।