मुख्तार के रिश्तेदार व दो सहयोगियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त


गाजीपुर। जिला प्रशासन ने मुख्तार अंसारी के तीन और सहयोगियों के तीन शस्त्र लाइसेंस को निरस्त कर दिया है। इसमें दो को शुक्रवार की रात मालखाने जमा भी करा दिया गया है, वहीं तीसरे शस्त्र को जमा कराने की प्रक्रिया चल रही है। इससे पहले भी मुख्तार के 20 सहयोगियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जा चुके हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के भौतिक सत्यापन में अनियमितता मिलने पर इसकी रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को प्रेषित की गई थी, जिसके तहत डीएम ओमप्रकाश आर्य ने मुख्तार अंसारी के रिश्तेदार मोहम्मद सालिम निवासी मोहल्ला मीर अशरफ अली व नूरुद्दीन आरिफ निवासी बरबहना एवं उनके करीबी मसूद आलम निवासी सैयदवाड़ा के शस्त्र लाइसेंस को निलंबित कर दिया। नूरुद्दीन आरिफ व मसूद आलम के निलंबित शस्त्रों को माल खाने में जमा करा दिया गया है। इससे मुख्तार अंसारी के करीबियों में हलचल मची हुई है।