अरुणाचल में सेना ने 6 आतंकी ढेर किया


तिरप। अरुणाचल प्रदेश के खोंसा इलाके में शनिवार की सुबह सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ बड़ा आॅपरेशन चलाया है। यहां तिरप जिले में सेना ने 6 आतंकी मार गिराए हैं। ये सारे आतंकवादी नगा उग्रवादी संगठन के सदस्य थे। मारे गए इन आतंकियों के पास से चीन में बने हथियार भी बरामद किए गए हैं।
अरुणाचल प्रदेश के डीजीपी आर. पी. उपाध्याय ने बताया कि पुलिस और असम राइफल्स की ज्वाइंट टीम ने शनिवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे आतंकियों के खिलाफ आॅपरेशन चलाया, जिसमें नगा उग्रवादी संगठन के 6 आतंकवादी मारे गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान असम राइफल्स का एक जवान भी घायल हुआ है। इन आतंकियों के पास से 4 एके-47 और 2 चाइनीज एमक्यू बरामद किए गए हैं, आॅपरेशन अभी जारी है।

हंदवाड़ा में घुसपैठ कर रहे 2 आतंकी मारे गये
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने हंदवाड़ा के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध हरकतें देखी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला। इस दौरान घुसपैठ कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों के पास से दो एके -47 और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई हैं। बता दें कि घाटी में पांच अगस्त से पहले व्यापक हिंसा की साजिश आतंकी तंजीमों ने रची है। अनुच्छेद 370 हटने के एक साल पूरे होने पर यह षड्यंत्र सीमा पार से रचा गया है। जम्मू-कश्मीर में कई नेता आतंकियों के निशाने पर हैं।