स्कूल खुलते ही शहर में लगा जाम


वाराणसी। कड़ाके की ठंड को देखते हुए पिछले एक पखवारे से बंद स्कूलों के खलुते ही बच्चों व उनके अभिभावकोें को जाम के झाम से दो चार होना पड़ा। यातायात नियमों को तोड़ते वाले धुरंधरों से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। दशकों से शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने और जाम से मुक्ति दिलाने के दावों के तहत प्रशासन प्लान पर प्लान बनाता रहा लेकिन लोगों को जाम से मुक्ति नही मिली। सोमवार को स्कूल खुलने के बाद ककरमत्ता, मंडुवाडीह और भिखारीपुर रोड जबर्दस्त जाम की चपेट में रहा। जाम में फसे लोग प्रशासनिक व्यवस्था को कोसते रहे। लोगों के वाहन किसी तरह रेग पा रहे थे। इसके कारण कई लोग समय से आफिस नही पहुंच सके।