आशा फार्मेसी के 20 छात्रों को जॉब OFFER


वाराणसी(काशीवार्ता)। आशा फॉमेर्सी कॉलेज, कुसमुरा (बड़ागांव) में फेयरवेल कार्यक्रम प्रस्थानम संपन्न हुआ। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक एवं मनोरंजक कार्यक्रम से धूम मचाया। एल्केम लेबोरेटरी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रो. डा. अरुण कुमार पांडेय बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे और फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री के स्कोप के बारे में बताया।
उन्होंने कहा फॉमेर्सी का भारत में लगभग 4 लाख करोड़ का है जो 2030 तक लगभग 7 लाख करोड़ का हो जाएगा इससे अनगिनत रोजगार मिलेगा। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन प्रभात सिंह ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि सही आचरण और सभ्यता भी पढ़ाई के साथ जरूरी है। बीफार्मा से आदित्य मौर्य डीफार्मा से संदेश पांडेय को मिस्टर फेयरवेल चुना गया। बीफार्मा से काजल जायसवाल व डी. फार्मा से गार्गी दुबे को मिस फेयरवेल चुना गया। रोशन जहां को स्टूडेंट आॅफ द ईयर चुना गया। डा. अरुण कुमार पांडेय ने बी. फार्म के पांच व डी फार्मा के 20 छात्रों को आॅफर लेटर प्रदान कर एल्केम फार्मास्यूटिकल , मुंबई के रिसर्च लैब में जुलाई से ज्वाइन करने के लिए भी कहा।