आशापुर की सड़क बनी ताल-तलैया


सारनाथ (वाराणसी) काशीवार्ता। बरसात के दिनों में पानी निकासी की हो रही व्यवस्था की कलई शुरूआती बरसात के दिनों में ही खुल गई। आशापुर, तिलमापुर, लेढ़ूपुर, लोहिया नगर कॉलोनी, सारनाथ, मवैया, पंचकोशी, हीरामनपुर आदि क्षेत्रों में जगह-जगह अत्यधिक जलजमाव की स्थिति देखने को मिली। वहीं वाराणसी गाजीपुर मुख्य मार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे आशापुर बाजार में जलजमाव की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। मुख्य मार्ग तालाब बन चुका है। इस मार्ग से रोजाना हजारों की संख्या में लोगों का आना-जाना होता है। साथ ही इसी मार्ग पर प्राइवेट बस स्टैंड भी बनाया गया है। जहां से गाजीपुर, बलिया, गोरखपुर, मऊ आदि स्थानों के लिए लोग बस पकड़ने आते हैं। ऐसे में इन यात्रियों को किन-किन मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है, यह जग जाहिर है। फिर भी ना जाने क्यों जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। साथ ही प्रशासन एवं संबंधित विभाग की अनदेखी की वजह से इस मार्ग पर बने स्कूलों में जाने वाले बच्चों एवं उनके अभिभावकों को भी बहुत तरीके की परेशानियों से रूबरू होना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इस तरीके से सड़क पर हुए जलजमाव के कारण आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। ऐसे ही परेशानियों से लोहिया नगर कॉलोनी के लोग भी रूबरू हो रहे हैं। पिछले कई दशक से इस कालोनी की सड़क बनाने का आश्वासन जनप्रतिनिधियों द्वारा दिया जाता रहा है। लेकिन आज तक इस कॉलोनी में ना ही सड़क का निर्माण हुआ और ना ही जल निकासी की व्यवस्था ही है। सीवर का तो कोई पता ही नहीं है। लोगों का कहना है कि नगर निगम में यह श्रेत्र आने के बाद काफी आशाएं हैं लोगों की उपेक्षा है कि जल्द ही इस तरीके की परेशानियों को दूर करने का कार्य नगर निगम एवं संबंधित विभाग द्वारा किया जाएगा। क्षेत्र की महिलाओं एवं बुजुर्गों का कहना है, जहां एक तरफ आशापुर रेलवे क्रॉसिंग बंद हो जाने से आवागमन में तो परेशानी हो ही रही थी, वही जलजमाव एवं टूटे फूटे सड़कों की वजह से जीना दुश्वार हो गया है।