एशिया बुक of रेकॉर्ड्स में दर्ज हुए एपेक्स के डॉ. स्वरूप


वाराणसी (काशीवार्ता)। एपेक्स हॉस्पिटल के जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डॉ स्वरूप पटेल द्वारा 22 मई को एक दिन में सर्वाधिक 11 रोबोटिक घुटना प्रत्यारोपण सर्जरी निष्पादित करने का रेकॉर्ड स्थापित किया है। एशिया बुक आॅफ रेकॉर्ड्स की निर्णायक सदस्य दिव्या तिवारी ने इसके लिए एपेक्स में आयोजित समारोह में डॉ. स्वरूप पटेल को सम्मानित करते हुए प्रमाणपत्र एवं पदक प्रदान किया। उन्होने बताया कि वर्ल्ड रिकॉर्ड यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध एशिया बुक आॅफ रेकॉर्ड्स इंटरनेशनल प्रोटोकॉल का पालन करते हुए साक्ष्यों के आधार पर नेशनल रेकॉर्ड बुक्स वियतनाम के संपादकों की सहमति पर नई संभावनाओं की दुनिया खोलने एवं अप्रयुक्त प्रतिभाओं को उजागर करने के लिए कार्य करती है। इस अवसर पर एपेक्स के चेयरमैन वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डॉ एसके सिंह ने पूरी टीम को गुणवततापूर्ण सर्जरी एवं प्रबंधन हेतु बधाई दी। उन्होंने आर्थ्रोस्कोपी सर्जन डॉ अमित झा, एनेस्थेसीयोलोजिस्ट डॉ अभिषेक सिंह, डीएनबी रेजीडेंट्स ओथोर्पेडिक्स एवं एनेस्थेसीयोलोजी, प्रबन्धक अभिषेक यादव, ओटी टीम एवं मैक्स मेरिल टीम के टेक्निकल सहयोग हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर एपेक्स की निदेशिका डॉ अंकिता पटेल सहित चिकित्सक गण एवं मेडिकल केयर टीम उपस्थित रही।