एशिया कप 2023 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। 2023 का एशिया कप वनडे प्रारूप में खेला जाना है। वर्तमान में 2023 के एशिया कप के लिए पाकिस्तान प्रस्तावित मेजबान है। हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हैं। ऐसे में जो खबर मिल पा रही है उसके मुताबिक भारत सरकार फिलहाल टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने की मंजूरी नहीं दी है। ऐसे में अब एशिया कप 2023 के मुकाबले न्यूट्रल वैल्यू पर खेले जाएंगे। इसको लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह का भी बयान सामने आ गया है। उन्होंने कहा है कि 2023 का एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू पर होगा।
आपको बता दें कि इस साल भी एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू पर ही हुआ था। श्रीलंका इस साल के एशिया कप की मेजबानी करने वाला था। हालांकि वहां की परिस्थितियां अनुकूल नहीं थी। इसलिए इस साल का एशिया कप यूएई में शिफ्ट किया गया था। जय शाह ने अपने वक्तव्य में कहा कि टीम को पाकिस्तान जाने का परमिशन सरकार की ओर से दिया जाता है। ऐसे में वह इस पर कमेंट नहीं करेंगे। यही कारण है कि 2023 के एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाने का फैसला हुआ है। हालांकि, बीसीसीआई इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने की तैयारी में थी। लेकिन कहीं ना कहीं सरकार का फैसला आखिरी फैसला होता है।
आपको बता दें कि 2012-13 के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं हुई है। आईसीसी और एशिया कप के ही मुकाबले में ही भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होती हैं। हाल में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप मुकाबले हुए थे। इसके अलावा 23 अक्टूबर को T20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होगा। यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।