वाराणसी(काशीवार्ता)। गुजरात में चल रहे एथलेटिक फेडरेशन आॅफ इंडिया द्वारा पहली बार नेशनल ओपन मास्टर एथलेटिक चैंपियनिशप में नीलू ने एक स्वर्ण व एक रजत पदक जीता। उन्होंने शुक्रवार की सुबह इसकी जानकारी अपने गुरु राम अवध को फोन के माध्यम से दी। जैसे ही यह सूचना बनारस में खिलाड़ियों को मिली। सभी में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और एक दूसरे को मिठाई बांटने का दौर शुरू हो गया। बता दें कि बड़ोदरा में स्वर्णिम गुजरात स्पोर्ट्स स्टेडियम में 35 वर्ष से 100 वर्ष आयु वर्ग की प्रतियोगिता 16 जून से 19 जून तक आयोजित की जा रही है। इसमें नीलू मिश्रा ने 50 आयु वर्ग में 100 मीटर बाधा दौड़ में प्रथम स्थान एवं ऊंची कूद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके पूर्व मिश्रा ने राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताएं जीती है। अब तक नीलू के कुल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय 84 पदक हो चुके हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग वाराणसी में सुपरवाइजर पद पर कार्यरत नीलू ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 16 राज्यों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।