भदोही। थाना गोपीगंज क्षेत्र अंतर्गत कस्बा गोपीगंज स्थित बैंक आॅफ बड़ौदा एटीएम से आवेदक द्वारा पैसा निकालने के दौरान कुछ अज्ञात लोगों द्वारा एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर एटीएम कार्ड चुराकर तथा पासवर्ड देखकर कैश निकाल लिया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना गोपीगंज पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसी के साथ थाना सुरियावां क्षेत्र अंतर्गत बाईपास चौराहे पर स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया एटीएम से भी एटीएम फ्रॉड की घटना के संबंध में तथा दुर्गार्गज क्षेत्र अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक एटीएम से एटीएम फ्रॉड की घटना के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक शुरु की गई। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत एटीएम कार्ड की घटनाओं के शीघ्र अनावरण हेतु टीमें गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 16 दिसंबर की रात्रि में चेकिंग के दौरान कस्बा गोपीगंज पड़ाव तिराहा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बगल स्थित एटीएम के बाहर से एटीएम फ्रॉड करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए सरगना सहित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से भदोही के अलावा उत्तरप्रदेश के अन्य जनपदों, महाराष्ट्र, गुजरात के कुल 28 एटीएम कार्ड, विभिन्न एटीएम फ्रॉड की घटनाओं से सम्बंधित 21 हजार नगद व चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत (थाना गोपीगंज-2, सुरियावां-2 व दुर्गार्गज-1) पंजीकृत एटीएम फ्रॉड की घटनाओं के संबंध में पंजीकृत कुल-5 अभियोगों का सफल अनावरण किया गया। गिरफ्तार एटीएम फ्रॉड गिरोह के सदस्यों के विरुद्ध गैंगस्टर सहित जालसाजी, चोरी, फ्रॉड व आयुध अधिनियम सहित गंभीर अपराधों के कुल दो दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हमारा 3 लोगों का एक संगठित गैंग है, जो एटीएम कार्ड चुराकर व बदलकर पैसा निकालने का कार्य करते है । रोड के किनारे लगे एटीएम मशीनों जिसमें कोई गार्ड नहीं होता है, उस एटीएम मशीन को चिन्हित कर यह चेक करते हैं कि कौन सा एटीएम मशीन धक्का देने पर कार्ड रीडर वाला पार्ट खुल जा रहा है, जिस मशीन का कार्ड रीडर वाला पार्ट खुल जाता है उसमें छेड़छाड़ कर कार्ड रीडर वाले पार्ट को अन्दर से हटा देते है तथा मशीन को पूर्व के जैसे सेट कर धोखाधड़ी करते है। इसके अलावा कुछ एटीएम मशीन कक्ष के अन्दर सीधे-साधे लोगों को सहायता प्रदान करने के नाम पर उनका एटीएम कार्ड किस बैंक का है, देख कर एवं एटीएम पिन देखकर उनका कार्ड अपने चोरी के एटीएम कार्ड से बदलकर वहां से हट- बढ़ जाते है तथा अन्य जगहों से पैसा निकाल व खरीददारी कर आपस में बंटवारा कर लेते है ।गिरफ्तार विपुल सिंह पुत्र स्वर्गीय नीब्बू सिंह निवासी बैरी परवां थाना सुरियावां भदोही,पंकज खरवार पुत्र जयप्रकाश निवासी कुशहां घनश्यामपुर थाना बदलापुर जौनपुर, सनी उर्फ अभिषेक खरवार पुत्र मनीष निवासी कुशहां घनश्यामपुर थाना बदलापुर जौनपुर के निवासी है। इन पर भदोही व अन्य जनपदों में अनेक मुकदमे दर्ज है। इनकी गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह, मनोज कुमार राय, रमेश प्रताप सिंह, प्रमोद कुमार याद, सरफराज अहमद, पूजा यादव, रोहिणी सेंगर व अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।