वात्सल्य हॉस्पिटल को एनएबीएच प्रमाण पत्र


वाराणसी(काशीवार्ता)। जन्म से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चो के इलाज में पूर्वांचल एवं बिहार के अग्रणी वात्सल्य मल्टीस्पेश-लिटी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल को मरीजों के उत्कृष्ट चिकित्सा एवं केअर को ध्यान में रखते हुए एनएबीएच उत्कृष्टता प्रमाणपत्र मिला है। यह प्रमाणपत्र हॉस्पिटल के सभी सेवाओं, मरीजो की देखरेख एवं उत्कृष्ट चिकित्सा में किये गए प्रयासों हेतु दिया जाता है। वरिष्ठ बालरोग विशेषज्ञ डॉ राजेन्द्र पाठक द्वारा संचालित वात्सल्य चिल्ड्रन हॉस्पिटल ने विगत कुछ वर्षों से हॉस्पिटल के डायरेक्टर मशहूर एलर्जी एवं क्रिटिकल केअर बालरोग विशेषज्ञ डॉ दिव्यांक पाठक के नेतृत्व में अपने दिल्ली मुम्बई एवं मेट्रो सिटी के अनुभवो के साथ पूर्वांचल एवं बिहार के मरीजो को मेट्रो सिटी जैसी सुविधाएं एवं चिकित्सा प्रदान कर रहे है। अब बच्चो से संबंधित किसी भी आकस्मिक एवं जटिल चिकित्सा हेतु मरीजो को दिल्ली मुम्बई एवं मेट्रोसिटी का रुख करने की जरूरत नही हो रही है वो सभी सुविधाये एवं चिकित्सा अब वाराणसी में डॉ दिव्यांक पाठक के नेतृत्व में ही उपलब्ध है। एनएबीएच प्रमाणपत्र मिलने पर वरिष्ठ बालरोग विशेषज्ञ द्वय डा. राजेन्द्र पाठक एवं डॉ छाया पाठक द्वारा सभी हॉस्पिटल कर्मियों को बधाई प्रेषित किया गया।