ओबरा(सोनभद्र)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से वृहत पैमाने पर चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत बुधवार को एनसीसी कैडेट्स ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। ओबरा नगर के वीआइपी चैराहे पर आने जाने वाले आगन्तुओं को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों को बतलाया तथा पोस्टर वितरित किया।
जागरूकता रैली के उपरान्त कैडेट्स ने सड़क दुर्घटना पर सेमिनार का आयोजन किया जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार ने अभिभावकों को समय से पहले बाइक, स्कूटी, कार आदि अपने संतान को न देने की सलाह दी साथ हीं ड्राइविंग लाइसेंस के मिलने के पश्चात् हीं वाहन चलाने तथा गति सीमा पर ध्यान देने की बात कैडेट्स को समझाया। सेमिनार का संचालन कर रहें एनसीसी एएनओ डॉ. सुनील कुमार ने सड़क दुर्घटना का मुख्य वजह सड़क नियमों की अनभिज्ञता को बतलाया। एनसीसी कैडेट्स गौरव कुमार त्रिपाठी, वर्षा, दीपक, आस्था, अनन्या, इशिका तथा युवराज आदि ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली में बढ़चढ़ कर सहभागिता की।
इस अवसर पर डॉ. राधाकान्त पाण्डेय, डॉ. किशोर कुमार सिंह, डॉ. संतोष कुमार सैनी एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुनील कुमार ने किया।