जागरूकता ही कैंसर से बचाव का उपाय


वाराणसी(काशीवार्ता)। कैंसर एक ऐसी बीमारी हैं जिसका इलाज लंबा चलता है और मरीज या उसके परिजन कभी कभी हिम्मत छोड़ देते है। जिसका असर सीधा मरीज पर पड़ता है। इस इलाज में पैसे भी बहुत लगते है जो सभी वहन नहीं कर पाते और दम तोड देते है। पर आज सरकार इन गंभीर बीमारियों के लिए आर्थिक सहयोग भी देती है ताकि मरीज का इलाज अच्छे से हो सके। उपरोक्त वक्तव्य वी डी ए बोर्ड के सदस्य एवम हिंदू युवा वाहिनी के प्रभारी अंबरीश सिंह भोला ने सामाजिक संस्था रचना फाउंडेशन द्धारा मैदागिन स्थित श्री हरिश्चंद्र बालिका इंटर कालेज परिसर में छात्राओ को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि कही। मुख्य वक्ता डा सुधा शुक्ला ने कैंसर से बचने हेतु अपने विचार व्यक्त किए। संस्था के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सचिव धीरज सिन्हा ने कहा कि विगत वर्षो में कैंसर बहुत तेजी से बढ़ रहा है कारण जो भी हो लेकिन जानकारी न होने के कारण मरीज सही जगह नहीं पहुंच पाता है जिससे उसकी बीमारी बढ़ जाती है। कार्यकर्म की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डा प्रियंका तिवारी ने एवं स्वागत विद्यालय के प्रबंधक हरीश अग्रवाल ने किया।