आयुष्मान पखवाड़ा : गोल्डन कार्ड बनाने में दिखा दस का दम


मिर्जापुर (काशीवार्ता)। प्रदेश में अधिक से अधिक लोगों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराने पर सरकार का पूरा जोर है । इसी को ध्यान में रखते हुए 26 जुलाई से 10 अगस्त तक पूरे प्रदेश में विशेष अभियान के तहत आयुष्मान पखवाड़ा मनाया गया । इसमें खासकर उन पात्र लाभार्थी परिवारों पर विशेष ध्यान दिया गया जिनके किसी भी सदस्य का आयुष्मान कार्ड (गोल्डन कार्ड) नहीं बना है । इस पखवाड़े में प्रदेश में करीब 1.95 लाख परिवारों को कवर करते हुए करीब 5.45 लाख गोल्डन कार्ड बनाये गए । इस अभियान में 10 जिलों की उपलब्धि सराहनीय रही, जिन्होंने कुल बने कार्ड का 32 फीसद योगदान दिया ।स्टेट एजेंसी फॉर कम्प्रेहेंसिव हेल्थ एंड इंटिग्रेटेड सर्विसेज (साचीस) के संयुक्त निदेशक डॉ. राजेन्द्र कुमार का कहना है कि जीरो गोल्डन कार्ड विलेज ड्राइव के तहत चलाये गए पखवारे (26 जुलाई-10 अगस्त) में मुख्य ध्यान शून्य गोल्डन कार्ड वाले परिवार पर रहा । इसके तहत 1,95,197 परिवारों को कवर किया गया।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरुण सोनकर ने बताया कि पखवारे के तहत 8716 कार्ड बनाकर चौबीसवे स्थान पर रहे ।
घाटों पर गंगा स्नान पर लगाई पाबन्दी

मिर्जापुर (काशीवार्ता)। गंगा के जलस्तर में भारी वृद्धि के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रवीणकुमार लक्षकार विन्ध्यधाम पहुंच कर पक्काघाट निरीक्षण किया। सुरक्षा कारणों को लेकर उन्होंने घाट पर स्नान पर पूर्णरूप से पाबन्दी लगाने का निर्देश जारी किया । इतना ही नही मौके पर मौजूद दर्जनों लोगों को स्वयं घाट से दूर हटाने का काम किया । थानाप्रभारी को निर्देश दिया कि कुछ मीटर दूरी से ही अवरोधक( वैरीकेटिग) लगाकर स्नानार्थियों को रोकें । एक भी दुर्घटना नही होनी चाहिए ।
घाट के किनारों पर दुकान लगाकर बैठे लोगों को भी तुरन्त स्थान खाली करने को कहा ।इस दौरान नगरमजिस्ट्रेट विनयकुमार सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय व कुछ अन्य लोग भी मौजूद रहे ।