आज़मगढ़ : ट्रैक्टर किसान यात्रा निकाल कर कृषि संशोधन बिल का किया गया विरोध


आजमगढ़

आज़मगढ़ के मुबारकपुर क्षेत्र में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर किसान यात्रा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र मुबारकपुर में पूर्व जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में ट्रैक्टर किसान यात्रा निकाल कर कृषि संशोधन बिल का विरोध प्रदर्शन किया गया जगह-जगह चौपाल लगाकर केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए कहा गया कि यह बिल किसानों को भूख से आजादी दिलाने के लिए नहीं है बल्कि उनकी पूजी पतियों का गुलाम बनाने के लिए लाया गया है। यात्रा सठियांव से निकलकर जहानगंज के लिए रवाना हुई किंतु जगह-जगह जिला प्रशासन द्वारा यात्रा को रोकने का प्रयास किया गया। जिसके कारण सपाइयों और पुलिस के बीच कई जगह झड़प भी हुई। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी पार्टी किसानों के हित में अंतिम समय तक लड़ती रहेगी जब तक यह संशोधन बिल वापस नहीं हो जाती तब तक हम भी मैदान छोड़ने वाले नहीं हैं।उन्होंने यह भी कहा कि सत्ता पक्ष के लोग इस बिल को किसानों के पक्ष में बता कर करोड़ों किसानों को गुमराह नहीं कर सकते और जो किसान इस बिल का समर्थन कर रहे हैं वह नकली किसान और भाजपा भक्त हैं उनकी बातों का कोई मूल्य नहीं है क्योंकि वह पहले से ही बिके हुए हैं।उल्लेखनीय है कि यात्रा सठियावं से निकलकर महुआ बाजार पहुंची। सीओ सदर सिद्धार्थ तोमर पुलिस कर्मियों के साथ बीच में आकर यात्रा को रोकने का प्रयास करने लगे जहां काफी देर तक सपाइयों व पुलिस के बीच तू-तू मैं-मैं होती रही इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं का जोश कम होने के बजाय और बढ़ गया और वह अनेक प्रकार के नारे लगाते हुए कहने लगे कि पुलिस के बल पर यह गुंडागर्दी नहीं चलेगी नहीं चलेगी अभी तो यह अंगड़ाई है। आगे और लड़ाई है। इस यात्रा में विशेष रुप से महाप्रधान किशोर यादव, ज़ियाउल्लाह अंसारी महाप्रधान,समाजसेवी बेलाल अंसारी, श्यामदेव, चौहान, बहादुर यादव, जयराम यादव, हीरा यादव, जय प्रकाश यादव,मासूम आज़मी, शबाहत रज़ा, शमसुद्दीन प्रधान आदि लोग मौजूद रहे।