वाराणसी का रहने वाला था मृत छात्र
वाराणसी। फूलपुर थानाक्षेत्र के बाबतपुर गंगापुर निवासी बीटेक के छात्र प्रशांत सिंह का लखनऊ में पेट व सीना चीर कर मौत के घाट उतारने वाले हत्यारोपी अमन बहादुर को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तारी कर लिया। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस जघन्य हत्याकांड से राजधानी लखनऊ धर्रा उठी थी।
बताते चले कि फूलपुर के गंगापुर निवासी प्रशांत सिंह लखनऊ में बीबीडी कालेज में बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र था। गुरुवार को वह जन्मदिन की पार्टी के लिए अपनी मुंहबोली बहन को लेने गोमती नगर के अलकनंदा अपार्टमेंट गया था, जहां पहले से उसका इंतजार कर रहे तीन युवकों ने उसकी इनोवा कार रोक उसका शीशा तोड़ चाकू से उसपर कई वार कर दिए और वहां से भाग निकले। प्रशांत किसी तरह से अपार्टमेंट के एक ब्लाक तक पहुंचा और वहीं गिर पड़ा। जहां अत्याधिक खून बह जाने से उसकी मौत हो गयी।