बाबा बटुक भैरव के हरियाली व जल विहार श्रृंगार में उमड़े भक्त


वाराणसी (काशीवार्ता)। कमच्छा स्थित प्राचीन श्रीबटुक भैरव मन्दिर में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी आज भव्य हरियाली श्रृंगार एवं जल बिहार धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर दिव्य झाँकी के दर्शन की प्रतीक्षा में प्रात: काल से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। प्रात:काल बाबा का पंचामृत स्नान एवं मंगला आरती के बाद दर्शन पूजन का क्रम शुरू हो गया। बाबा के अलौकिक बालस्वरूप दर्शन के लिए निरन्तर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। मंदिर के मुख्य द्वार पर दशार्नार्थियों की थर्मल जांच के बाद सोशल डिस्टेंशिंग के साथ मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा था। महन्त राकेश पुरी ने बाबा की 1008 बत्ती वाले दीपदान एवं सवा किलो कपूर से महाआरती की। इस दौरान भक्तों द्वारा डमरू बजाया जा रहा था। विदित हो कि विगत वर्षों में सामाजिक संस्था संकल्प द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाता रहा है, परन्तु वैश्विक महामारी के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए इस वर्ष उक्त आयोजन स्थगित रखा गया है। श्री बाबा बटुक भैरव के दरबार गर्भगृह एवं मंदिर परिसर में हरियाली श्रृंगार तथा जल बिहार झाँकी की सजावट के साथ ही मंदिर परिसर के बाहर गुफा रूपी मार्ग बनाया गया था, जहां पक्षी, सांप आदि कैलाश मानसरोवर की जीवन्तता का एहसास करा रहे थे। कामिनी, अशोक की पत्तियों, बेला, गेंदा की माला, गुलाब के द्वारा गर्भगृह व मन्दिर परिसर की सजावट की गई थी।