बाबा कीनाराम आश्रम में पूजी गयी कन्याएं एवं भैरव के पखारे गए पांव


वाराणसी(काशीवार्ता)। चैत्र नवरात्र में कन्या पूजन का विशेष महत्व है। इसी क्रम में रविवार को रवीन्द्रपुरी स्थित अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान में पीठाधीश्वर एवं सर्वेश्वरी समूह एवं अघोर सेवा मंडल के अध्यक्ष परम पूज्य बाबा सिद्धार्थ गौतम राम के सानिध्य में नौकुमारी कन्याओं एवं भैरव का पूजन विधि विधान के साथ किया गया। इस दौरान विश्वविख्यात अधोरपीठ के पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम ने नौ कन्याओं एवं भैरव के बाल स्वरूप का विधिवत पूजन कर आरती उतारी। प्रांगण में हजारों भक्तों ने कतारबद्ध तरीके से देवी रूप में सजी-संवरी कुमारी कन्याओं एवं भैरव का पूजन कर आशीर्वाद लिया ।अनुयायियों ने अघोराचार्य बाबा कीनाराम स्थल पर स्थित समाधियों का भी दर्शन पूजन किया । नन्हीं कुंवारी कन्याओं को लाल चुनरी ओढ़ायी गयी एवं उनका पूजन अर्चन कर उन्हें पूड़ी, सब्जी, मिष्ठान, दही और फल आदि सात्विक भोजन से तृप्त किया गया। पूजन विधि में आश्रम के आचार्य प्रकाश एवं संगीता ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। संस्थान के व्यवस्थापक अरुण सिंह, गुंजन, अभिषेक, नाना, वीरेन्द्र, कान्ता, नवीन, हिमांशु, गोलू, अंशु, गोवर्धन, शिवम, राहुल, पिंटू, फागु, मुन्ना, मिंटू इत्यादि ने कार्यक्रम के प्रबंधन में सराहनीय सहयोग किया ।