पीएम मोदी पर बाबा विश्वनाथ की महती कृपा- प्रो. देवी प्रसाद


वाराणसी (काशीवार्ता)। भाजपा काशी क्षेत्र द्वारा आयोजित फेसबुक लाइव कार्यक्रम पद्मसभा में शनिवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य पद्मभूषण प्रो.डॉ.देवी प्रसाद द्विवेदी से काशी विश्वनाथ मंदिर के अर्चक श्रीकांत मिश्र ने वार्ता की। पद्मभूषण प्रो.द्विवेदी ने कहा कि पूरा संसार ईश्वर के अधीन है, ईश्वर मंत्र के अधीन है और मंत्र ब्राह्मण के अधीन है। काशी अद्भुत तीनो लोकों से न्यारी नगरी है। भूत भावन बाबा विश्वनाथ की नगरी है। कहा कि विश्वनाथ मंदिर का जो विस्तार हो रहा है वो बाबा विश्वनाथ की इच्छा के अनुसार हो रहा है। जैसे अर्जुन के ऊपर श्रीकृष्ण की कृपा थी उसी तरह पीएम मोदी के ऊपर बाबा विश्वनाथ की कृपा है। प्रो.द्विवेदी ने कहा कि काशी तपोस्थली है, यहां महाश्मशान है। काशी अपने मूल स्वरुप में लौट रही है। कहा मुझे जो भी पुरस्कार मिले सब बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से ही प्राप्त हुए हैं। पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित प्रो देवी प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय से अध्ययन पूर्ण करने के पश्चात सम्पुणार्नंद संस्कृत विश्वविद्यालय में अध्यापन का कार्य किया। बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से चार वर्षो में ही अध्यापन कार्य करते हुए प्रोफेसर बन गया। पीएम मोदी ने जब नवरत्न का चुनाव किया तो उन्होंने मुझे भी उन्ही नवरत्नों में स्थान दिया। कार्यक्रम के दौरान वैभव कपूर, रोहित कपूर, नवरतन राठी, संतोष सोलापुरकर, विजय गुप्ता, गणपति यादव व शशी कुमार भी मौजूद रहे।