बैन नहीं होगी सुशांत के जीवन पर बनने वाली फिल्म, हाईकोर्ट ने खारिज की उनके पिता की याचिका


नई दिल्ली,  दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर बनने वाली फिल्म पर प्रतिबंध नहीं लगेगा। दिल्ली हाईकोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने अपने बेटे को लेकर प्रस्तावित फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी। केके सिंह ने हाईकोर्ट में दाखिल अपनी याचिका में मांग की थी कि किसी भी फिल्म में उनके बेटे सुशांत सिंह राजपूत के नाम या उसके जैसी स्टोरी दिखाने पर रोक लगाई जाए। हालांकि कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया।