हमीरपुर। कोरोना वायरस का डर लोगों में घर करता जा रहा है, वे खुद व परिवार के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। वहीं दूसरी ओर केंद्र व प्रदेश की सरकार इस वायरस से सुरक्षित रहने के लिए सरकारी विभागों व प्रशासन के माध्यम से जनता को जागरूक करने में जुटी हुई है। इसे देखते प्रदेश के स्टांप एवं पंजीयन मंत्री राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने तत्काल प्रभाव से पूरे प्रदेश में मकान, घर, जमीन व जायदाद की रजिस्ट्री के अलावा किसी भी तरह के बैनामे पर 31 मार्च तक रोक लगा दी है। उन्होंने इससे संबंधित आदेश सभी स्थानों पर एक घंटे के भीतर देने की बात कही है। वह शुक्रवार को हमीरपुर के अब्दुल कलाम सभागार में योगी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर सरकार द्वारा किए गए कार्यों को गिनाने आए थे।
उन्होंने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए सभी को एकजुट होना पड़ेगा, इससे बचाव का एक मात्र उपाय जागरुकता ही है। उन्होंने जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए कहा कि प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में डॉक्टरों की कमी जल्द पूरी की जाएगी। इसके लिए कई मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार का पूरा जोर इस ओर है। प्रेसवार्ता में सदर विधायक युवराज सिंह, राठ विधायक मनीषा अनुरागी, जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत व डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी भी मौजूद थे।