बनारस बीड्स को अग्रणी एमएसएमई अवार्ड


वाराणसी(काशीवार्ता)। सोमवार को लखनऊ के हयात होटल में एसोचैम द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश एमएसएमई सम्मेलन में उतर प्रदेश के एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने वाराणसी के प्रतिष्ठित निर्यातक बनारस बीड्स लिमिटेड के सीएमडी अशोक कुमार गुप्ता को पूर्वांचल क्षेत्र से अग्रणी एमएसएमई के रूप में पुरस्कृत किया। उल्लेखनीय है कि बनारस बीड्स लिमिटेड विगत चार दशकों से भारत सरकार द्वारा एक्सपोर्ट हाउस के रूप में मान्यता प्राप्त है। अशोक कुमार गुप्ता अखिल भारतीय माथुर वैश्य सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है।