वाराणसी(काशीवार्ता)।महाप्रबंधक अंजली गोयल के कुशल नेतृत्व में बेरका में कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है। 1 मई से 18 वर्ष के ऊपर के लाभार्थियों का टीकाकरण शुरू हो चुका है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को टीकाकरण केंद्र,कर्मचारी क्लब में 574 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। 18 वर्ष के ऊपर के सभी लाभार्थी पहले से ही आरोग्य सेतु एप / cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद बीएलडब्ल्यू का स्लॉट बुक कराकर आईडी के साथ सुविधानुसार टीकाकरण केंद्र, कर्मचारी क्लब पर पहुँच रहे हैं।
इससे पहले 1 अप्रैल से 45 वर्ष से ऊपर के सभी लाभार्थियों का टीकाकरण शुरू हो चुका है। महाप्रबंधक अंजली गोयल द्वारा चिकित्सीय व्यवस्था, टीकाकरण एवं जन जागरूकता अभियान की लगातार समीक्षा की जा रही है समीक्षा उपरांत संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त किया जा रहा है। उनके दिशानिर्देशन में प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह,प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुजीत मल्लिक, उप महाप्रबंधक विजय, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर मुकेश ओझा सहित अन्य अधिकारियों के देखरेख में रेलवे सुरक्षा बल,सेंट जॉन एंबुलेंस बिग्रेड, सिविल डिफेंस द्वारा बरेका में विभिन्न स्थानों पर जन जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों से टीका लगवाने की अपील की जा रही है और बताया जा रहा है कि कोविड की दूसरी लहर रोकने में भी यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है।