वाराणसी(काशीवार्ता)। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि उद्यमी अपना उद्योग चलाएं कि बैंक का चक्कर काटें। बैंकों को अपनी कार्यशैली सुधारनी ही होगी। उन्होंने यह बात कमिश्नरी सभागार में शुक्रवार को इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के पदाधिकारियों के साथ बैठक में विभिन्न बैंकों के अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए कही। डीएम कौशलराज शर्मा ने कहा कि अब तक बैंकों में शिकायत केंद्र नहीं बने हैं जो बैंकों की लापरवाही दर्शाता है। यदि बैंकों ने अपनी कार्यसंस्कृति में बदलाव नहीं किया तो प्रशासनिक कार्रवाई होगी। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि उद्यमियों ने जिन बैंक अफसरों की शिकायत की है, उनके खिलाफ एक हफ्ते में कार्रवाई सुनिश्चित करें। आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी ने कहा कि एमएसएमई सेक्टर के उद्योग द्वारा दूसरे बैंक में अकाउंट ट्रांसफर करने पर प्री पेमेंट पैनल इंटरेस्ट चार्ज किया जाता है जो अनुचित है। राष्ट्रीय सचिव राजेश भाटिया ने कहा कि स्टॉक स्टेटमेंट तथा नवीनीकरण के पेपर समय से देने के बाद भी पैनल इंटरेस्ट लगाया जाता है। बैठक में बैंक आॅफ बड़ौदा की रामनगर, महमूरगंज शाखाओं के मैनेजरों के दुर्व्यवहार की शिकायतें आईं। इस दौरान संयुक्त आयुक्त उद्योग उमेश कुमार सिंह, उद्योग उपायुक्त वीरेंद्र कुमार, अनुपम देवा, पंकज अग्रवाल, जीत सिन्हा, राहुल मेहता, प्रशांत अग्रवाल, ओपी बदलानी, श्रीनारायण खेमका, राजकुमार शर्मा आदि मौजूद रहे। इस दौरान पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी विद्याभूषण के सामने उद्यमियों ने बिजली संबंधी दिक्कतें रखीं।