वाराणसी (काशीवार्ता)। सनबीम वरुणा में गुरुवार को जिलास्तरीय ओलंपिक गेम्स का शुभारंभ हुआ। आठ दिनी आयोजन में कुल 29 खेल होंगे। प्रतियोगिता का शुभारंभ राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने किया। इस दौरान पिंडरा विधायक डा. अवधेश राय मौजूद थे। राज्य मंत्री रवींद्र जायसवाल ने खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी और प्रतियोगिता को खेल भावना के साथ खेलने की प्रेरणा दी। 20 जुलाई तक चलने वाले महाकुंभ के शुभारंभ के दौरान उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष व जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. सिद्धार्थ राय, सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक, निदेशिका भारती मधोक, उप-निदेशिका अमृता बर्मन, निदेशक हर्ष मधोक ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
निदेशिका भारती मधोक एवं प्रियंका राय ने बॉस्केटबाल के प्रथम राउंड मैच में सनबीम स्कूल वरुणा एवं लालपुर स्टेडियम क्लब (ब्वायज) के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए खेल की शुरूआत कराई। इसमें सनबीम वरुणा के खिलाड़ियों ने जीत हासिल की। बॉस्केट बाल के अन्य मैच में यूपी कॉलेज(ए), यूपी कॉलेज (बी), राजर्षि क्लब, सिगरा स्टेडियम, बुल्स एकेडमी, संत अतुलानंद (कोईरीराजपुर), यूपी इंटर कॉलेज की ए और बी, यूपी कॉलेज रेड की टीम विजयी रही। महिला वर्ग राजर्षि क्लब व रानी मुरारका कॉलेज की टीम विजेता हुई। सनबीम स्कूल वरुणा की प्रधानाचार्या डॉ. अनुपमा मिश्रा ने खिलाड़ियों को शाबाशी दी।