भदोही । जनपद के कठौता गांव के रहने वाले रिटायर्ड ब्रिगेडियर बाल दत्त मिश्रा को लद्दाख का उप राज्यपाल बनाया गया है, जिसको लेकर भदोही के लोगों में खुशी की लहर है। भदोही के कठौता गांव में जन्मे बाल दत्त मिश्रा ने सेना में रहते हुए कई सराहनीय काम किया। पूर्व में वे अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल थे। बाल दत्त मिश्रा का जन्म 20 जुलाई 1939 को पैतृक गांव कठौता में हुआ था इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई उन्होंने भदोही में रहकर की इसके बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एमए किया।
मद्रास यूनिवर्सिटी से एमएससी और जीवाजी यूनिवर्सिटी से पीएचडी की थी। शुरूआत से ही उनको सेना में काफी लगाव था पढ़ाई के बाद सेना में उन्होंने अपनी सेवाएं दीं। बताया जाता है कि उन्होंने इंडियन एयरलाइंस अमृतसर हाईजैक मामले में बिना हानि के सभी 124 यात्रियों को सकुशल बचाया था। गोपीगंज निवासी विकास कुमार ने कहा कि ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा ने सेना में अपने सेवाकाल के दौरान कई साहसिक कार्य किए जो भदोही जिले के लिए गर्व की बात है। गोपीगंज के ही रहने वाले राजेश पाल ने कहा कि कुछ दिन पूर्व ब्रिगेडियर साहब अपने गांव आए थे। हम सब लोग भी उनसे मिलने भी गए थे। इतने बड़े पद पर होने के बाद भी वह बहुत सरल और सहज स्वाभाव के हैं।