(अमलेश कुमार सोनकर)
चोपन (सोनभद्र)। विकास खंड चोपन में कार्यरत खंड विकास अधिकारी सुनील सिंह ने चंद दिनों में ही अपनी कार्यशैली से एक अलग छाप छोड़ी है। कार्य के बल पर वे ग्राम विकास अधिकारियों, ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के चहेते बने रहें । उनके कार्यकाल में दलालों की एक नहीं चली। दलाल उनके भय से खंड विकास परिसर में जाने से भी घबराने लगे थे । उनका यह रवैया स्थानीय दलालों को रास नहीं आया। वह हमेशा उनकी शिकायत करते रहे और अपने निशाने पर रखे रहें । गौरतलब है कि उन्होंने वर्षों पुराने आवासों व कार्यालयों का ऐसा कयाकल्प कराया कि देखने वाले देखते रह जाते है। पेशेवर शिकायतकर्ताओं को उनका विकास का तरीका पसंद नहीं आता था । फिर भी बीडियो सुनील सिंह बिना परवाह अपने विकास के कार्यों में निरंतर लगे रहे। 13 महीने का कार्यकाल पूरा करने के बाद जब उनका तबादला रार्बट्गंज विकास खंड में हो गया तो दलालों में खुशी छा गयी वे यह कहते फूले नहीं समा रहे कि हमने ही उनका ट्रांसफर करा दिया । पेशेवर शिकायतकर्ताओ ने जितने भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे जांच में सब निराधार साबित हुए। उनके तबादले से ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ब्लॉक के कर्मचारियों में मायुसी है। ग्रामीणों व कर्मचारियों ने कहा कि ऐसा अधिकारी शायद ही विकासखंड चोपन को फिर कभी मिले । खंड विकास अधिकारी सुनील सिंह ने जहां विकासखंड परिसर में दलालों की चलने नहीं दी वहीं जनता के चहेते बने रहें। काशीवार्ता से बातचीत में वीडियो सुनील सिंह ने कहा कि शिकायत कतार्ओं ने हमारे ज्वाइन करते ही हम पर दबाव बनाना चाहा। पूर्व के बीडियो की तरह हमसे भी अपने निजी लाभ की बात करने लगे जिसे हमने सिरे से नकार दिया कि हमारे रहते कोई भी दलाली नहीं चलेगी। रही टेंडर प्रक्रिया की बात तो मैंने नियमानुसार कराया है विकासखंड में कई साल का कार्य इन्ही लोगो के कारण रुका पड़ा था। ऐसे कतिपय लोग विकास कार्यों में अवरोधक बन रहे थे हमने इनकी एक नही चलने दी, बजट के अनुसार ही कार्य कराया इतना विकास कार्य कराने के बावजूद भी अभी भी विकासखंड के कोष में करोड़ों रुपए पड़े हैं । वीडियो सुनील सिंह बताया कि एक शिकायतकर्ता आपराधिक प्रवृति का है उसके ऊपर कई गंभीर मुकदमे चल रहा है और कई बार जेल भी जा चुका है वह अपने आप को सामाजिक कार्यकर्ता बताता है क्या समाजिक कार्यकर्ता ऐसे ही होते हैं। मैं आने वाले खंड विकास अधिकारी से कहना चाहूंगा कि ऐसे अपराधिक प्रवृति वाले लोगों से दूरी बना कर रखे। जिससे जनता व विकास खंड का कार्य सुचारु रुप से चल सके। कहा कि पत्रकार भ्रामक खबरों से दूरी बना कर रखे जिसका कोई आधार ना हो ।