सावधान! 18 से फिर चलेगी शीतलहर


वाराणसी। वाराणसी में ठंडक फिर से लौट रही है। पारा गिरने का सिलसिला आज से शुरू हो गया है। आज वाराणसी में सुबह का औसत तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, मौसम वैज्ञानिकों का आकलन है कि दो दिन बाद ठंडक बहुत ज्यादा बढ़ सकती है। बहरहाल, 20 दिनों के बाद आज से वाराणसी के स्कूल खुले हैं। वाराणसी का मौसम आज साफ है। हवा नहीं चल रही है। मगर, शहरी इलाकों में कोहरा भी कुछ खास नहीं है। विजिबिलिटी पूरी 1 किलोमीटर की है। आज यूपी की सबसे शुद्ध हवा काशी में है। यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स महज 46 अंक रिकॉर्ड हुआ है। वाराणसी में आज अच्छी धूप खिली हुई है। वाराणसी के अधिकतम तापमान में कल के मुकाबले 6 डिग्री की कमी गई है। आज जिले का अधिकतम तापमान नॉर्मल से 2 डिग्री कम 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान नॉर्मल से 3 डिग्री ऊपर 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इन दिनों ठंडक में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि वाराणसी में 18 से 20 जनवरी तक काफी कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। हिमालय की बफीर्ली हवा कोल्ड वेव के रूप में कहर बरपा सकती है। पारा 3-4 डिग्री तक भी आ सकता है।