ध्वज के प्रति सम्मान से होता है गर्व


सोनभद्र। पुलिस झंडा दिवस पर आज पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ. यशवीर सिंह द्वारा पुलिस झंडा का ध्वजारोहण कर सलामी दी गयी । पुलिस अधीक्षक ने बताया गया कि यह ध्वज हमारे गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है। पुलिस ध्वज को फहराने और उसके प्रति सम्मान प्रदर्शित करते समय हमें स्वाभिमान एवं गर्व की अनुभूति होती है, हम सभी में कर्तव्यनिष्ठा की नई उर्जा संचरित होती है। यह ध्वज हमें नये जोश और उत्साह के साथ कर्तव्यपालन के लिए प्रेरित करता है ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगणों को पुलिस झण्डा दिवस की हार्दिक शुभकामनायें देते हुए विभाग के गौरवशाली अतीत की गरिमा बनायें रखने एवं शौर्यपूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान पुलिस महानिदेशक द्वारा दिये गये संदेश को पढ़कर सुनाया गया। पुलिस ध्वज देश की सेवा एवं लोकसेवा में अपने कौशल, शौर्य एंव कर्तव्य परायणता का प्रतीक है ।
उल्लेखनीय है कि 23 नवम्बर 1952 को तत्कालीन प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरु पुलिस कार्य के सभी क्षेत्रों में अपने उत्कृष्ट प्रदशर््ान के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस झण्डा प्रदान किया गया था । उत्तर प्रदेश देश का प्रथम राज्य है जिसे सबसे पहले पुलिस ध्वज प्रदान किया गया था। इसी क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक/ थाना अध्यक्षों द्वारा अपने- अपने थानों पर भी पुलिस झण्डा का ध्वजारोहण कर सलामी दी गयी तथा पुलिस महानिदेशक द्वारा दिये गये संदेश को भी पढ़कर सुनाया गया । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक आॅपरेशन विजय शंकर मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु अमित कुमार एवं प्रतिसार निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे ।