लाभार्थियों को किया गया सम्मानित


xचोपन(सोनभद्र)। विकास खण्ड चोपन परिसर में मंगलवार को प्रधानमंत्री द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद का कार्यक्रम गरीब कल्याण सम्मेलन का सजीव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्रीमती लीला देवी व खण्ड विकास अधिकारी सुनील सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर की । कार्यक्रम के अंतर्गत मनरेगा से सर्वाधिक मानव दिवस सृजन करने हेतु ग्राम पंचायत जुगैल की प्रधान सुनीता यादव एवं ग्राम पंचायत अधिकारी दीपक पाण्डेय को भी प्रशस्ति पत्र दिया गया । ग्राम पंचायत पनारी के प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी को प्रशस्ति पत्र दिया गया। सर्वाधिक 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने जाने के लिए रोजगार सेवक जुगैल सुजीत कुमार, रोजगार सेवक पनारी अमरनाथ तथा रोजगार सेवक पडरी इश्तियाक अली को,प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास पूर्ण कराने हेतु ग्राम पंचायत अधिकारी प्रतिभा द्विवेदी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी पंकज मौर्या को सबसे अच्छा पंचायत भवन का निर्माण कराने हेतु ग्राम पंचायत जुगैल के प्रधान सुनीता यादव एवं ग्राम पंचायत अधिकारी दीपक पाण्डेय को प्रशस्ति दिया गया।इस मौके पर ओबरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्राणमति देवी, संजीव त्रिपाठी, उमेश पटेल, अजय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।