सिंगरौली (काशीवार्ता)। जिले भर में विधानसभा वार विकास यात्रा निकाली जा रही है। विकास यात्रा नपानि सिंगरौली के वार्ड 4 टालस्टाय वार्ड 5, अहिल्या बाई वार्ड तथा वार्ड 7 कबीर वार्ड पहुंची। विकास यात्रा के दौरान घर-घर जाकर आम नागरिकों को सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से अवगत कराया जा रहा है। नागरिकों की समस्या सुनकर मौके पर ही उनका समाधान भी किया जा रहा है।
विकास यात्रा के दौरान वार्ड 5 चटका बस्ती में मुख्य अतिथि विधायक रामलल्लू बैस, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, कलेक्टर अरूण परमार के द्वारा उपस्थित नागरिकों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में अवगत कराया गया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी शासन की योजनाओं का लाभ मिले। कहा कि क्षेत्र में विकास तेजी से हो इसके लिए विकास यात्रा के दौरान विकास कार्यों का भूमि पूजन भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विकास के लक्ष्य को लेकर काम कर रही है। जन अपेक्षाओं के अनुरूप नगरीय क्षेत्र के सभी वार्डो में विकास कार्य हुए। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा सभी वर्गों के कल्याण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान कलेक्टर ने जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में अवगत कराया।