पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण में 30 सीटों पर मतदान चल रहा है. लेकिन इस बीच मतदान प्रतिशत को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत अचानक से कम हो जाने के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है.
टीएमसी ने चुनाव आयोग से मतदान प्रतिशत में गड़बड़ी की लिखित शिकायत की है. तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि कांठी दक्षिण (216) और कांठी उत्तर (213) मतदान केंद्रों पर सुबह 9.13 बजे मतदान प्रतिशत क्रमशः 18.47% और 18.95% था लेकिन चार मिनट बाद 9.17 बजे यह घटकर क्रमशः 10.60% और 9:40% हो गया. पार्टी ने कहा कि यह गड़बड़ी है, चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए.
इससे पहले, तृणमूल कांग्रेस ने झारग्राम और पश्चिम मेदिनीपुर जिले में बीजेपी पर वोटिंग प्रभावित करने का आरोप लगाया था. टीएमसी ने झारग्राम के बूथ नंबर 218 पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से ईवीएम खराब करने और पश्चिम मेदिनीपुर के गारबेटा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 167 पर मतदाताओं को बूथ के अंदर न जाने देने का आरोप लगाया था. टीएमसी का आरोप है कि चुनाव अधिकारी भी उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं.
बहरहाल, आज दोपहर 12 बजे लोकसभा में टीएमसी संसदीय दल के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन के नेतृत्व में 10 सांसदों का दल चुनाव आयोग के अधिकारियों से कोलकाता में मुलाकात करेगा.
बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग आज हो रही है. पश्चिम बंगाल के पांच जिलों की 30 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. बंगाल में सुबह 10 बजे तक 15.30 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. बंगाल चुनाव के पहले चरण में जिन 30 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, वहां 191 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 73 लाख से अधिक मतदाता 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद कर रहे हैं. इन 30 में अधिकतर सीटें नक्सल प्रभावित जंगल महल क्षेत्र में हैं.
कोरोना गाइडलाइंस का पालन
पहले चरण के मतदान के दौरान कोविड गाइडलाइंस का पालन हो रहा है. लोग मास्क लगाकर वोट देने पहुंच रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जा रहा है. चुनाव आयोग ने केंद्रीय सुरक्षाबलों की करीब 730 कंपनियां तैनात की हैं. हरेक कंपनी में 100 जवान हैं. पश्चिम बंगाल पुलिस के भी 22 हजार से अधिक जवानों को सुरक्षा में मुस्तैदी से तैनात किया गया है.