वाराणसी। पर्यटकों की नगरी काशी को नए टूरिस्ट स्पॉट की सौगात मिलेगी। शहर के बीच बेनियाबाग पार्क को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत हाईटेक बनाया गया है। इस पार्क में अंडर ग्राउंड पार्किग के अलावा वॉक वे, फुटबॉल मैदान,चेस गार्डेन,फूड कोर्ट, फ्लॉवर कोर्ट जैसी कई सुविधाएं है। 23 दिसम्बर को वाराणसी आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी इस नए टूरिस्ट स्पॉट की सौगात देंगे। 90 करोड़ 42 लाख के लागत से इस पार्क के सुंदरीकरण के साथ ही अंडर ग्राउंड पार्किंग का निर्माण किया गया है। दिल्ली के कनॉट प्लेस के तर्ज पर इसका निर्माण किया गया है। इस पार्किग में 600 वाहनों को खड़े करने की क्षमता है। शहर के बीच बने इस पार्किग से शहर को काफी हद तक जाम के झाम से भी निजात मिलेगी। खासकर उन पर्यटकों और श्रद्धालुओं को फायदा होगा जो बाबा विश्वनाथ और गंगा आरती का दीदार करने काशी आते हैं। इस टूरिस्ट स्पॉट का काम दो चरणों मे पूरा होना है। पहले चरण में सेंट्रल पार्क और पार्किंग का निर्माण हुआ है तो दूसरे चरण में मैदान में स्थित तालाब का सुंदरीकरण कर उसे उन्हें नया जीवन दिया जाएगा। तालाब का काम पूरा होने के बाद वाटर बोटिंग और नौकायन की भी व्यवस्था की जाएगी।ं